18 महीनों की तुलना में एक दिन में डॉलर के मुकाबले रुपए में अभी तक की सबसे ज्यादा 61 पैसे की मजबूती आई। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत नरम पड़ने और सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की भारी बिकवाली के चलते रुपये ने छलांग मारी और 73.34 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया।
कितने का हो गया एक डॉलर
रुपये में मजबूती के बाद डॉलर के मुकाबले अब रुपया 73.34 के स्तर पर पहुंच गया है। 18 महीनों में रुपये की एक दिन की ये सबसे लंबी छलांग है।
2 thoughts on “डॉलर के मुकाबले रुपए ने लगाई तगड़ी छलांग, 18 महीने बनाम एक दिन की मजबूती”