मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी 4.99 लाख रुपये की एक्स शो रुम कीमत भी आपके बजट में है।
special edition of swift car
कंपनी के मुताबिक इसकी बिक्री देश भर में नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई के अलावा कुछ और चुनिंदा शहरों में ही होगी।
स्विफ्ट के स्पेशल एडिशन में कई नए फीचर्स हैं जो आपको काफी लुभाएंगे। ये कार सिर्फ एंट्री लेवल यानी LXi और LDi ट्रिम वेरिएंट में ही होगी।